धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। बिसरख थाना पुलिस ने गुरुवार को एक सूचना के आधार पर हैबतपुर के पास से धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दो अभी फरार हैं। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड और 20,500 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी के अन्य दो साथियों की तलाश करने में जुटी है।
कुछ दिनों पहले बिसरख थाना पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने अपने साथ एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से रुपए निकालने की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तभी से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार को बिसरख थाना पुलिस को एटीएम कार्ड बदलने वाले गैंग के बारे में लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम ने खजूर कट पुराना हैबतपुर के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान चोटपुर कालोनी थाना सेक्टर 63 नोएडा निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है। राजेश कुमार मूल रूप से महोबा बिहार का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस टीम ने अलग-अलग बैंकों के 28 एटीएम कार्ड और 20,500 रुपए की नकदी बरामद की है। पूछताछ पर पता चला कि पकड़े गए आरोपी बैंकों के एटीएम के आसपास खड़े रहते थे। इस दौरान कोई महिला, बुजुर्ग या कोई ऐसा व्यक्ति आता था, जिसे एटीएम कार्ड का प्रयोग करना कम आता हो। ये लोग उनकी मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल देते थे। ये लोग इस तरह से एटीएम कार्ड बदलते थे कि पीडि़त को इसकी जानकारी नहीं होती थी। उनके जाने के बाद ये लोग उनके खातों से रुपए निकाल लेते थे। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी के दो साथी फतेहपुर बिहार निवासी मिथिलेश कुमार और चोटपुर कालोनी नोएडा निवासी पंकज सिंह अभी फरार है। पुलिस उनकी तलाश करने में जुटी है।

Comments are closed.