Diesel Petrol Price: 100 रुपये के करीब हुआ पेट्रोल, जानें अपने शहर के दाम
पेट्रोल डीजल के दाम सप्ताह के आखिरी दिन भी बढ़ गए.
पेट्रोल डीजल की कीमतें(Diesel Petrol Price) लगातार पूरे देश में तेजी से बढ़ रही है. पेट्रोल डीजल के दाम सप्ताह के आखिरी दिन भी बढ़ गए. पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर दिल्ली में 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं डीजल भी प्रति लीटर 37 पैसे महंगा होकर 80.97 रुपये हो गया है. बता दें पेट्रोल और डीजल के दाम में ये लगातार 12वें दिन बढोतरी हुई है. जो इस महीने में 14वीं बार है.
इस समय देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल (Diesel Petrol Price) का दाम 97 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर है. अगर डीजल की बात करें तो डीजल मुंबई में 88.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहै है. पेट्रोल-डीजल के दाम अन्य शहरों में भी नए रिकॉर्ड स्तर को छू रहे हैं.
दोनों ईधनों के दाम इस समय लगभग हर शहरों में उच्यतम स्तर (All Time High) पर हैं. ज्यादातर शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के करीब पहुंच चुका है. वही अगर बात मध्यप्रदेश की करें तो भोपाल में XP Petrol 101.51 रुपये पर बिक रहा है.
जानें अपने शहर का हाल
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
पेट्रोल और डीजल की कीमतों(Diesel Petrol Price) में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. दोनों ईधनों की नई कीमतें सुबह 6 बजे से ही लागू हो जाती हैं. बता दें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, और अन्य चीजें जोड़ने के बाद पेट्रोल औऱ डीजल के दाम दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों के आधार पर इसके कीमतों में बदलाव होता है.