दिल्ली-एनसीआर में गांजा सप्लाई करने वाल तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर में गांजा सप्लाई करने वाल तस्कर गिरफ्तार
अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने चिपियाना अंडरपास के पास से बुधवार सुबह एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक फर्जी नंबर प्लेट लगी कार और उसमें भरा 37 किलो गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजे की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है।
थाना प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि आरोपी की पहचान मुन्ना निवासी हैबतपुर गांव के रूप में हुई है। वह मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। वह आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने के लिए लाया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रखता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
Comments are closed.