दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक बनेंगे डिप्टी सीएम

ब्रजेश पाठक, राज्य के दूसरे डिप्टी सीएम होंगे

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार के पहले कार्यकाल में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) अब दूसरे कार्यकाल में राज्य के डिप्टी सीएम बनेंगे. मिली जानकारी के अनुसार ब्रजेश पाठक, राज्य के दूसरे डिप्टी सीएम होंगे. 

यूपी में योगी सरकार के पहले कार्यकाल में विधायी, न्याय एवं ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा मंत्री रहे ब्रजेश पाठक को अब डिप्टी सीएम का जिम्मा मिलने के बाद माना जा रहा है कैबिनेट में दिनेश शर्मा को जिम्मा नहीं मिलेगा. जानकारों का मानना है कि बीजेपी यूपी में ब्राह्मण समाज के दमदार छवि खोज रही थी. ब्रजेश पाठक में बीजेपी को यह छवि दिखी जिसके बाद यह फैसला लिया गया.

बसपा से बीजेपी में आए ब्रजेश पाठक पार्टी में ब्राह्मण का चेहरा बने . इतना ही नहीं हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें कई प्रत्याशियों ने अपने प्रचार में बुलाया भी.  1989 में छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले ब्रजेश पाठक साल 1990 में लखनऊ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Comments are closed.