बुलंदशहर में जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
बुलंदशहर में जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
बुलंदशहर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गईं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सिकंदराबाद क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वैर का औचक निरीक्षण किया ।
टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैर पहुंचे जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने सर्वप्रथम प्रसव केन्द्र का निरीक्षण किया । स्वास्थ्य केंद्र पर आशा बहनों के द्वारा डिलीवरी कराने के लिए लायी गई गर्भवती महिलाओं के बारे में डीएम चंद्र प्रकाश सिंह विस्तृत जानकारी ली ।
आशाओं से एम्बुलेंस के समय से उपलब्ध होने एवं अस्पताल की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । इसके साथ ही मौके पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं के परिजनों से भी वार्ता कर आवश्यक जानकारी ली। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया गया कि अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की नॉमर्ल डिलीवरी करायी जाती है।
ऑपरेशन होने की स्थिति में तत्काल सिकन्द्राबाद चिकित्सालय अथवा जिला अस्पताल के लिए एम्बुलेंस से रेफर कर दिया जाता है। डीएम ने इमरजेन्सी कक्ष का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । ओपीडी का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों से उनके द्वारा उपचारित किये गये मरीजों के बारे में जानकारी ली ।
Comments are closed.