दो एथलीटों ने पौधरोपण के महत्व का दिया संदेश
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज वन के निवासी शैलेश सिंह और साया जियोन सोसाइटी के प्रवीण वर्मा ने लद्दाख मैराथन को पूरा किया। दोनों एथलीट ने मैराथन को पूरा करके वातावरण को स्वच्छ रखने और पौधरोपण के महत्व का संदेश दिया। दोनों नेफोवा के सदस्य हैं। लद्दाख मैराथन को पूरा करने पर नेफोवा कार्यकर्ताओं ने उनको शुभकामनाएं दी।
प्रवीण वर्मा और शैलेश सिंह ने बताया कि लद्दाख मैराथन में हम ऊंचाई पर सांस लेने में मुश्किल के बावजूद भी दौड़ते रहे। दिल्ली एनसीआर में सांस लेना आसान बना रहे इसके लिए वातावरण को स्वच्छ रखने और पौधे लगाने में योगदान देना होगा। हमारा उद्देश्य दिल्ली एनसीआर में शुद्ध हवा और ऑक्सीजन की उपलब्धि के महत्व को बताना था। खासकर ग्रेटर नोएडा के पश्चिम में जहां वायु के गुणवत्ता एक चिंता का विषय बन गया है। सभी को विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना करना चाहिए। नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि लद्दाख मैराथन को पूरा करना बेहद ही चुनौती पूर्ण है। प्रतिकूल परिस्थितियों कम ऑक्सीजन के बावजूद ढ़ाई घंटे में नेफोवा के दोनों सदस्यों ने इस हाफ मैराथन को पूरा किया है। साथ ही वातावरण को साफ सुथरा रखने का संदेश भी दिया।
Comments are closed.