दो मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

दो मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा।थाना सेक्टर-39 पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटे गए पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमन व आनंद के रूप में हुई है। तलाशी में इनके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। लूट की वारदातों में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने मोबाइल लूट की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। इसके अलावा पुलिस ने प्रेमदास को 1 किलो 650 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

Comments are closed.