दो नकाबपोश युवकों ने महिला को गोली मारकर की हत्या

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला गांव के पास बृज विहार कॉलोनी में बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने महिला को गोली मार दी। महिला की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्यारों की तलाश में लगी है।
पुलिस के मुताबिक जीटी रोड स्थित छपरौला गांव के पास बृज विहार कॉलोनी है। कॉलोनी में 30 वर्षीय सोनी अपने एक मित्र मौसम कुमार के साथ रहती थी। मौसम कुमार नोएडा के आरटीओ कार्यालय में काम करता है। मंगलवार को सोनी घर पर अपनी बेटी के साथ थी। तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक घर पर पहुंचे और आवाज देकर दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलने के तत्काल सोनी के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही महिला सोनी जमीन पर गिर गई और खून से लधपथ हो गई। नकाबपोश हत्यारे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने सोनी को जमीन पर गिरे खून से लथपथ देख शोर मचा दिया। शोर से आसपास के लोग एकत्र हो गए और घटना की सूचना मृतका के पार्टनर मौसम कुमार को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्यारों की तलाश में लगी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि मृतका सोनी का अपने पूर्व पति विनोद से विवाद चल रहा था। सोनी पिछले करीब एक साल से मौसम कुमार के साथ रह रही थी। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खाली जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed.