दोस्त की हत्या कर शव को फेंका था ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा, 15 सितम्बर (नवोदय टाइम्स):थाना जारचा पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास मिले युवक के शव के मामले का खुलासा कर दिया। दोस्त ने शराब पीने के दौरान विवाद होने पर युवक की हत्या की थी। इसके बाद ट्रक चालक की मदद से शव को जारचा थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अलीगढ़ के नई बस्ती रामपुर गांव का रहने वाला राजू उर्फ कालिया गभाना स्थित पेट्रोल पंप पर चौकीदार महेंद्र के पास आता-जाता था। राजू की महेंद्र से दोस्ती थी। दोनों 12 सितम्बर को पेट्रोल पंप पर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में महेंद्र ने राजू के सिर में डंडा मार दिया। इससे राजू लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। सिर से रक्त का रिसाव अधिक होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद महेंद्र ने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्त ट्रक चालक भोलू राजपूत की मदद ली।
तिरपाल में लपेटकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से नीचे फेंका
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि महेंद्र के कहने पर ट्रक चालक भोलू ने राजू के शव को एक तिरपाल में लपेटकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से नीचे फेंक दिया। शुरुआत में पुलिस ने प्रकरण की जांच अज्ञात युवक की हत्या के मामले में शुरू की। मगर मृतक की शिनाख्त होने के बाद सारी कडिय़ां खुल गईं। पुलिस ने हत्या के मामले में महेंद्र और ट्रक चालक भोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Comments are closed.