भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उतरे हिंदू सेवा समिति के 20 हजार कार्यकर्ता
डॉ. रामशंकर कठेरिया का कर्ज उतारने का वक्त आ गया है : प्रदीप शर्मा
इटावा। हिंदू सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने दावा किया कि समिति के लगभग 20 हजार से अधिक कार्यकर्ता इटावा संसदीय सीट के भाजपा उम्मीदवार डा. रामशंकर कठेरिया के समर्थन में उतरेंगे।
हिंदू सेवा समिति की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि भाजपा उम्मीदवार डा. रामशंकर कठेरिया उनके आवास पर आये थे। उसमें भाजपा के पक्ष में काम करने के बाबत चर्चा हुई। बातचीत के बाद निर्णय किया गया कि देशहित में हिंदू सेवा समिति डा. कठेरिया के समर्थन में काम करेगी। प्रदीप शर्मा ने कहा कि हर वर्ष उनके संयोजकत्व में इटावा मुख्यालय पर विजयदशमी के दिन श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाती है, लेकिन पिछले वर्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रभावशाली स्थानीय नेताओं की ओर से उनकी शोभायात्रा को बाधित करने के लिए साजिश के तहत उनको जेल भिजवा दिया गया था। ये प्रचार किया गया था कि प्रदीप शर्मा समाजवादी पार्टी का एजेंट हैं। तब रामशंकर कठेरिया ने उनका खुलकर समर्थन किया था। अब जब वह लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, तब उनका कर्ज चुकाने के समय आ गया है। उनकी चाहत है कि रामशंकर कठेरिया की ऐतिहासिक जीत हो।
भारतीय जनता पार्टी के साथ हिन्दू सेवा समिति के गतिरोध के चलते चुनाव प्रचार के दौरान सामंजस्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो स्थानीय मामला था, लेकिन अब रामशंकर कठेरिया लोकसभा प्रत्याशी हैं और क्षेत्र के विकास और देशहित के लिए पिछली सारी बातों को भूलकर उनका समर्थन किया है। उन्होंने बताया कि डा. कठेरिया दो दफा आगरा संसदीय सीट से सांसद रह चुके हैं। आगरा उनकी कर्मभूमि है। अब वह अपनी जन्मभूमि का ऋण उतारने के लिए इटावा आकर जनता की सेवा करना चाहते हैं। प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 5 वर्षों में पूरे विश्व में देश की जो मजबूत छवि बनाई है और देश के अंदर गरीबों का उत्थान करते हुए महत्वपूर्ण कार्य किए हंै, उनका प्रधानमंत्री बनना बेहद जरूरी है।
30 सिंतबर 2017 को इटावा मे हिंदुवादी नेता प्रदीप शर्मा की अगुवाई में निकाली जाने वाले श्रीराम शोभायात्रा का विवाद गहराने के बाद कठेरिया के सख्त रूख ने उनकी छवि को बहुत ही प्रभावी कर दिया। असल में डा. कठेरिया को तब इटावा के मामले में दखलंदाजी करनी पड़ी, जब उनके मुख्य अतिथि वाली श्रीराम शोभायात्रा की अनुमति भाजपा के स्थानीय प्रमुख पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अफसरों से मिलकर ना केवल रद्द करवा दी, बल्कि श्रीराम शोभायात्रा के आयोजक हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा को शांति भंग की आंशका के आरोप में जेल भी भिजवा दिया। इस यात्रा पर सवाल इसलिए भी खड़े हुए क्योंकि इस यात्रा के संयोजक हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा को भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष शिव महेश दुबे से कथित तौर पर हुए विवाद के बाद प्रशासनिक स्तर पर गिरफ्तार करवा के जेल भिजवा दिया गया।