नोएडा: पुलिस ने थाना सेक्टर 142 क्षेत्र से एक किशोरी को अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पीडिता को भी बरामद किया है।
थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 19 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा था। इसके बाद परिजनों ने रंजीत नाम के युवक पर शक जाहिर किया था। उनका आरोप था कि रंजीत उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। आरोप है कि आरोपी ने किशोरी के सा थ दुष्कर्म किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ही किशोरी को बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने किशोरी के साथ कई बाद दुष्कर्म किया। पुलिस किशोरी की मेडिकल जांच करा रही है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
Comments are closed.