पांडव नगर में बिजली चोरी का विरोध करने पर काटा कान, मुक़दमा हुआ दर्ज

पांडव नगर में बिजली चोरी का विरोध करने पर काटा कान, मुक़दमा हुआ दर्ज

पांडव नगर में बिजली चोरी का विरोध करने पर काटा कान, मुक़दमा हुआ दर्ज

रिपोर्ट:रवि डालमिया

पूर्वी दिल्ली के मंडवाली थाना इलाक़े के अंतर्गत एक हैरान करने वाला तस्वीर सामने आया है जहां पर बिजली चोरी करने का विरोध करने पर जिम मालिक ओम वीर ने पीड़ित शशिकांत के भाई के साथ मारपीटई कर रहे थे तभी बीच बचाव करने गए तो जिम मलिक ने पीछे से आकर दात से कान काट लिया पड़ोसी और जिम मैं आए लोग कुछ समझ पाते लोग डर से भागने लगे उधर पीड़ित को जिम मालिक ने पिटाई की और धमकी देते हुए मौके से भाग गया।पीड़ित का कहना है कि मंडावली थाना पुलिस द्वारा अभी तक कोई करवाई नहीं की गई है।

Comments are closed.