पूर्वी दिल्ली : चाचा नेहरु हॉस्पिटल पहुंचे दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया एंबुलेंस का उद्घाटन

पूर्वी दिल्ली : चाचा नेहरु हॉस्पिटल पहुंचे दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया एंबुलेंस का उद्घाटन

 

रिपोर्ट : रवि डालमिया

पूर्वी दिल्ली गीता कॉलोनी इलाके के चाचा नेहरु हॉस्पिटल पहुंचे दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एंबुलेंस उद्घाटन किया। राजधानी दिल्ली में ऑमिक्रॉन को लेकर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्यद्र जैन ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अब तक ऑमिक्रॉन की 34 ममले सामने आ चुके हैं जिसमें सरकारी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती मरीज शामिल हैं इनमें से 17 मरीजों के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है इनमें से तीन का कोई ट्रेवल रिकॉर्ड नहीं है। सतेंद्र जैन का कहना है कि ऑमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों का कॉन्ट्रैक्ट डिटेल भी पता लगाया जा रहा है।ताकि यह पता लग सके कि इन्हें इन्फेक्शन कैसे हुआ है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीज की जीनोम सीक्वेंसिंग होगी ताकि पता चल सके कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले मे ऑमिक्रॉन की वजह से तो नहीं है।

मामले की जांच के लिए कमेटी गठित

जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए 2 केंद्र सरकार और 2 दिल्ली सरकार का लैब है। दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की दवा पीने से 3 बच्चे की मौत के आरोप पर सत्येंद्र जैन ने कहा 3 डॉक्टर को टर्मिनेट किया गया है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है जांच रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा कि गलती किसकी थी।

Comments are closed.