पूर्वी दिल्ली : मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने आईपी एक्सटेंशन इलाके स्थित ब्लाइंड स्कूल का जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने पर किया निरीक्षण
रिपोर्ट : रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने आज आईपी एक्सटेंशन इलाके स्थित ब्लाइंड स्कूल का जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने पर इसका निरीक्षण किया महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया आईपी एक्सटेंशन क्षेत्र में स्थित ब्लाइंड स्कूल और होस्टल की हालत वर्षो से खराब थी , बिल्डिंग की हालत जर्जर हो गई थी , स्कूल का शौचालय , बाथरूम में खस्ताहाल हो गया था, स्कूल की खराब हालत की जानकारी जब मंडावली वार्ड की निगम पार्षद शशि चांदना को हुई तो उन्होंने उसकी जानकारी एक सामाजिक संस्था उषा फाइनेंशियल को दी जिसके बाद एक निजी कंपनी नूपुर रीसाइकिल की मदद से बिल्डिंग का मरम्मत करवाया, पूरी बिल्डिंग में पेंटिंग की गई , इसके साथ ही स्कूल में नए शौचालय और बाथरूम का निर्माण कराया गया उनके सहयोग के लिए स्कूल प्रशासन की तरफ से मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल को सम्मानित किया गया , इस मौके पर निगम पार्षद शशि चांदना और नूपुर री साइकिल के डाइरेक्टर राजेश गुप्ता मौजूद रहें। इस मौके पर श्याम सुंदर अग्रवाल ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से ब्लाइंड स्कूल में पूरी सहयोग करने का अस्वासन दिया, श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि जो दिव्यांगों की सेवा करता है वह भगवान की सेवा करता है, आपको बता दें कि आईपी एक्सटेंशन के इस ब्लाइंड स्कूल में 30 से ज्यादा दिव्यांग रहकर पढ़ाई करते है , इस स्कूल में पढ़ाई करें कई दिव्यांग सरकारी नौकरी भी पा चुके है ।
Comments are closed.