पूर्वी दिल्ली पुलिस का लूटेरों के खिलाफ अभियान जारी,दो लूटेरों को किया गिरफ्तार,मोबाईल लेकर हुए थे फरार
पूर्वी दिल्ली पुलिस का लूटेरों के खिलाफ अभियान जारी,दो लूटेरों को किया गिरफ्तार,मोबाईल लेकर हुए थे फरार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली पुलिस का लूटेरों के खिलाफ अभियान जारी है. इस कड़ी में पुलिस ने गांधी नगर इलाके से दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, अरशद नामक युवक ने गांधी नगर में अजित नगर के पास थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि तीन युवकों ने उसके साथ मार पीट की और उससे 1800 रूपये और मोबाईल लेकर फरार हो गए.
शिकायत के बाद गांधी नगर थाना के SHO ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए. जिसके बाद पुलिस ने कई CCTV फुटेज खंगाल कर दोनो आरोपियों का पता लगाया.वहीं दोनो को गिरफ्तार कर कामयाबी भी हासिल की.गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का मोबाईल और पैसे भी बरामद किए गए है.
फिलहाल, पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
Comments are closed.