पूर्वी दिल्ली : मां से मजाक करता देख बेटे ने फूफा के सीने में मारा चाकू फूफा की मौत आरोपी ने पुलिस को किया सरेंडर

पूर्वी दिल्ली : मां से मजाक करता देख बेटे ने फूफा के सीने में मारा चाकू फूफा की मौत आरोपी ने पुलिस को किया सरेंडर

रिपोर्ट : रवि डालमिया

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में अपने साले की तेरहवीं में शामिल होने आए 40 साल के विजय की उनके भतीजे ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी बताया जा रहा है विजय अपने छोटे साले की बीवी से मजाक कर रहा था साले का बेटा भी पास में बैठा हुआ था वह नशे में था उसकी मां से मजाक करता देख उससे रहा नहीं गया वहां पड़ा सब्जी काटने वाला चाकू उसने उठाकर अपने फूफा के सीने में घोप दिया और मौके से फरार हो गया जब सुबह उसे पता चला कि उसके फूफा की मृत्यु हो गई है तो उसे बहुत अफसोस हुआ और वह खुद ही थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और वारदात को अंजाम देने वाला हथियार भी पुलिस को सौंप दिया वहीं आरोपी का कहना है कि उसे बहुत ही अफसोस है उसका इरादा अपने फूफा का कत्ल करना नहीं था अपनी मां से मजाक करता देख और नशे में होने की वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।

पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा

घटना गुरुवार रात की है। आरोपी 19 साल का युवक है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया वारदात के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है किसी को यकीन नहीं हो रहा कि घर में इस तरह की वारदात हो गई। विजय मेरठ में रहते थे। गुरुवार को वह पांडव नगर के कोटला गांव में अपने साले की तेरहवीं में शामिल होने आए थे। शाम के समय वह दूसरे साले के घर थे उस दौरान अन्य रिश्तेदारों के साथ वहां शराब पीने का सिलसिला शुरू हुआ गया और वह अपनी सलज से मजाक करने लगा ये बात साले के बेटे को बर्दाश नही हुई और चाकू घोंपने के बाद आरोपी फरार हो गया। घायल अवस्था मै विजय को लेकर अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Comments are closed.