एक शाम शहीदों के नाम : श्री गीता जयंती समारोह समिति ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

-21 शहीद जवानों के परिजनों को शाल, प्रतीक चिन्ह और 51-51 हजार रुपये देकर किया गया सम्मानित

नई दिल्ली। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्री गीता जयंती समारोह समिति ने बुधवार को सम्मानित किया। इस संबंध में राष्ट्रीय राजधानी स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 21 शहीद जवानों के परिजनों को शाल, प्रतीक चिन्ह और 51-51 हजार रुपये प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर पूर्वी जिला दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन, पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष मनोज कुमार त्यागी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम के आयोजक एवं समिति के अध्यक्ष राजकुमार भाटी ने बताया कि दिल्ली में हुए दंगे के दौरान शहीद दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल जी का परिवार, भारतीय सेना की 7 डोगरा रेजीमेंट के जवान सौरव कुमार का परिवार, उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात देवेंद्र सिंह का परिवार, सीआरपीएफ में तैनात जवान मनिंदर सिंह जी का परिवार जिनको पुलवामा हमले में आतंकियों ने घात लगाकर मारा था के अलावा दिल्ली दंगे में शहीद हुए आई बी के जवान अंकित शर्मा का परिवार, दो राजपूताना राइफल्स मैं तैनात शहीद सुरेंद्र सिंह का परिवार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में तैनात शहीद बन्नाराम का परिवार, सीआरपीएफ में ही तैनात अर्जुन सिंह का परिवार को सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया है।

इसके साथ ही भारतीय सेना में तैनात शहीद शहीद शिवजी सिंह का परिवार, 24 राजपूताना राइफल्स भारतीय सेना में तैनात शहीद दिनेश सिंह का परिवार, अब तेरा ग्रेनेडियर भारतीय सेना में तैनात नायक किस पूराराम का परिवार, अट्ठारह गढ़वाल भारतीय सेना कारगिल में तैनात मंगल सिंह भंडारी का परिवार आदि को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आमंत्रित शहीदों के परिजनों को शॉल, प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। साथ ही उनके आश्रित बच्चों की शिक्षा के लिए समिति द्वारा ₹51000 भी भेंट किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय कुमार सेन ने कहा कि आज हमें आवश्यकता है अपने इतिहास के बारे में अपने बच्चों को जानकारी देने की, जिसके लिए यह कार्य जो समिति द्वारा किया गया है काफी सराहनीय है।

वहीं, अतिथि के रुप में उपस्थित मनोज कुमार त्यागी नेता विपक्ष पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी संस्थाएं यदि शहीद जवानों के सम्मान में खड़ी रहे तो शहीद जवानों के परिवारों को काफी संबल प्राप्त होगा। इस अवसर पर यशोदा भाटी, प्रदीप भटनागर, अमरजीत सिंह, कैलाश गुप्ता, तेजपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Comments are closed.