दिल्ली के जाफराबाद में दिनदहाड़े बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की लूटपाट,महिला की मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के जाफराबाद इलाके में दिनदहाड़े बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटपाट के दौरान बुजुर्ग दम्पति पर हमला, महिला की मौत पति और किराएदार घायल
दिल्ली के जाफराबाद इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के बल पर बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया विरोध करने पर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला का गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी और बुजुर्गों पर चाकू से हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर जब उनका एक रिश्तेदार किराएदार नीचे उतरा तो उस पर भी बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। बदमाश लूटपाट कर मौके से फरार हो गए। पुलिस अभी यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कितने की लूट हुई है और बदमाश कितनी जूलरी लेकर गए हैं। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। घायल 70 वर्षीय शमीम, उनके पति 70 वर्षीय अब्बास और किरायदार 22 वर्षीय जाहिद को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शमीम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी ने बताया कि लूटपाट की सूचना मिलते ही जाफराबाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां बुजुर्ज महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रख पाया गया. घायलों का इलाज किया जा रहा है. घटनास्थल का क्राइम और एफएसएल की टीम से निरीक्षण करा लिया गया है. हत्या लूटपाट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
Comments are closed.