एमिटी में खो-खो और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। सेक्टर-125 एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे एमिटी अंतरसंस्थान खेल प्रतियोगिता में मंगलवार को छात्र और छात्राओं के बीच खो-खो और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं के खो-खो प्रतियोगिता का मैच एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की टीम और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इन्र्फोमेशन टेक्नोलॉजी की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें मैच के प्रथम भाग में एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की टीम ने 31 अंक हासिल किये और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इन्र्फोमेशन टेक्नोलॉजी की टीम कुछ भी स्कोर नही कर पाई। वहीं शतरंज के मुकाबले में एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ सोशियल सांइस की टीम और एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल की टीम के मध्य हुआ जिससें दोनो टीमों का स्कोर 2 – 2 की बराबरी पर रहा।

Comments are closed.