एनपीसीएल ने बिजली चोरी के 21 मामले पकड़े

नोएडा। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने ग्रेटर नोएडा में कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के 21 मामले पकड़े हैं। चोरी करने वालों पर करीब 35 लाख रुपए का जुर्माना भी विभाग के द्वारा लगाया गया है। साथ ही उनके खिलाफ संबंधित कोतवाली में केस भी दर्ज कराया गया है।
विभाग के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि बिजली चोरों के खिलाफ एनपीसीएल की ओर से जारी अभियान के तहत शुक्रवार को कासना समेत कई गांवों में छापेमारी की गई। इस दौरान घोड़ी बछेड़ा गांव में ललित रावल और डूंगर सिंह के यहां चोरी की बिजली से आटा चक्की चलाने का पर्दाफाश हुआ। हरेश रावल और नगेंद्र भी चोरी करते पाए गए। सिरसा गांव में हुई छापेमारी में तेजपाल सिंह और राजवीर बिजली चोरी करते मिले। कासना, बिसाइच और एच्छर में भी अभियान के तहत 15 लोगों को बिजली चोरी में लिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। उन पर 35 लाख रुपये का जुर्माना भी विभाग द्वारा लगाया गया है।

Comments are closed.