एंटी रैबीज के टीकों की 2800 वायल एआरवी मिली
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा: स्वास्थ्य विभाग को एंटी रैबीज के टीकों का 2800 वायल एआरवी की मिल गई है। विभाग के तरफ से सीएचसी सेंटरों पर एंटी रैबीज के टीकों को भेजा जा रहा है। दूसरी तरफ, सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में हर दिन करीब 100 मरीज टीका लगवाने पहुंच रहे हैं।
सीएमओ डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि सीएचसी में एआरवी खत्म होने के बाद अस्पताल में भीड़ बढ़ी थी। भंगेल, बिसरख, दादरी, सीएचसी से भी लोगों का पहुंच रहे थे। लोगों की बढ़ती भीड़ के कारण जिला अस्पताल में भी केवल दो दिन का ही एंटी रेबीज वैक्सीन का स्टॉक बचा था। वीरवार की सुबह 2800 वायल एआरवी आ गई है। अब जिले के सभी सीएचसी प्रभारियों को वेयर हाउस जाकर वायल प्राप्त करनी होगी। जिला अस्पताल में हर दिन 100 से अधिक लोग टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं।
Comments are closed.