एओए के चुनाव में 9 लोग हुए विजयी

एओए के चुनाव में 9 लोग हुए विजयी

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा:सेक्टर 75 स्थित गोल्फ सिटी प्लॉट नंबर 8 के अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन (एओए) का चुनाव रविवार को सम्पन्न हो गया। 19 लोगों ने चुनाव लड़ा। जिसमें से 9 लोग विजयी हुए हैं। अब इन 9 लोगों में सर्वसम्मति से अध्यक्ष को चुना जाएगा।
रविवार को गोल्फ सिटी प्लॉट नंबर 8 के अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन (एओए) का चुनाव कराया गया था। चुनाव में सोसायटी में रहने वाले करीब 314 सदस्यों ने वोट डाले थे। सोसायटी के 19 लोग चुनाव लड़ रहे थे, जिसमें से 9 लोग विजयी हुए हैं। इनमें मलिकेश्वर झा, जयदीप चौधरी, निशांत कुमार, अनमोल सिंह, शकुन्तला कुमारी, स्वप्नेंदु कुमार रथ,संतोष कुमार, सुमीता गुप्ता और सुनील अग्रवाल हैं।

Comments are closed.