एसटीएफ ऑफिसर बनकर दो युवकों को लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार

अभिषेक ब्याहुत
नोएडा: थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने फर्जी एसटीएफ ऑफिसर बनकर राह चलते लोगों को अपनी गाड़ी में बिठाकर उनसे रंगदारी वसूल करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपने एक साथी के साथ रविवार को दो दोस्तों को गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटपाट की थी। आरोपों के कब्जे से पांच हजार की नगदी और एक तमंचा बरामद किया गया है।
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना पुलिस को लुक्सर गांव निवासी अंश और आर्यन ने बताया कि रविवार को कार सवार बदमाशों ने उन्हें लिफ्ट देकर 20 हजार रुपए लूट लिए थे। पीडि़ता ने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने मंगलवार को एलजी की तरफ जाने वाले रास्ते से श्यामवीर उर्फ पिंटू उर्फ अभिषेक निवासी तुगलपुर ग्रेटर नोएडा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर आरोपी के फरार साथी की पहचान दीपांशु उर्फ बन्टी उर्फ अंकित के रूप में हुई है। जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Comments are closed.