एसीईओ मेधा रूपम ने सेक्टर की समस्याओं को सुना
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने मंगलवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सेक्टर डेल्टा दो का दौरा किया। इस दौरान निवासियों ने अधिकारियों को सेक्टर की समस्याओं से अवगत कराया।आरडब्लूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि पार्कों में रोशनी नहीं होने की वजह से अंधेरा छाया रहता है। जिससे असामाजिक तत्व पार्क में बैठे रहते हैं। सेक्टर की ग्रीन बेल्ट गेट नंबर दो से गेट नंबर चार तक का सौंदर्यकरण और रात में जो अंधेरा रहता है उसमें लाइट की व्यवस्था की मांग की गई। सेक्टर के सभी पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था और सभी पार्कों में जो झूला टूटे हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द सही करने की मांग की गई।
निवासियों ने बताया कि पेडों की छटाई नहीं हो रही है, जिसकी वजह से रात के समय में रोड पर अंधेरा पसरा रहता है। पेड़ों की छटाई मशीन द्वारा कराने की मांग की गई। सेक्टर की सडक़ों की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू करने की मांग की गई और खाली पड़े मकानों में बड़ी-बड़ी झाडिय़ां और कूड़े के ढेर लगे हैं उनकी साफ सफाई की मांग की गई। सेक्टर के अंदर आवारा पशुओं और आवारा कुत्तों का आतंक है उनके समाधान की मांग की। सेक्टर के पार्कों में सुबह के समय योगा करने वाले लोगों के लिए बारिश व धूप से बचने के लिए एक बड़ी हट पार्क में बनाने की मांग की गई, जिससे सभी एकत्रित होकर योगा कर सके। पानी के प्रेशर व गुणवत्ता की जांच और टैंक की सफाई कराने की मांग की गई। एसीईओ ने सभी अधिकारियों को निवासियों की समस्याओं के जल्द समाधान का निर्देश दिया।
Comments are closed.