एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पचास हजार रुपये निकाले

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पचास हजार रुपये निकाले

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। सेक्टर गामा-2 की मार्केट के एटीएम में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पचास हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। घर पहुंचने पर पीडि़त ने मोबाइल में मैसेज देखे तो उसे खाते से पैसे निकालने के बारे में पता चला। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

 

पुलिस के मुताबिक बाबूराम शर्मा सेक्टर गामा-2 में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर की मार्केट में बने एटीएम बूथ में रुपये निकालने के लिए गए थे। आरोप है कि बूथ में पहले से दो युवक मौजूद थे। उन्होंने रुपये निकाले तो आरोपियों ने उन्हें झांसे में लेकर उनका कार्ड बदल दिया। इसके बाद उनके खाते से पचास हजार रुपये निकाल लिए। घर पहुंचकर उन्होंने मोबाइल पर मैसेज देखा तो खाते से पैसे निकालने के बारे में पता चला। जांच की तो उनका कार्ड भी बदला था। उन्होंने तुरंत बैंक से संपर्क कर कार्ड ब्लॉक करवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Comments are closed.