ग्रेटर नोएडा में भुज बेचने वाले किसानों से की जा रही है अवैध उगाई, शिकायत करने पहुंचे डीसीपी कार्यालय
ग्रेटर नोएडा में भुज बेचने वाले किसानों से की जा रही है अवैध उगाई, शिकायत करने पहुंचे डीसीपी कार्यालय
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा भुस बेचने वाले किसानों से की जा रही अवैध उगाई के विरोध में आज सैकड़ों किसान ग्राम प्रधान के साथ डीसीपी कार्यालय पहुंच गए और दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि अवैध उगाही करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ताकि वह अपने सामान को आसानी से बाजार में भेज सकें।
ग्रेटर नोएडा डीसीपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं सभी दबंगों के द्वारा की जा रही है अवैध उगाही से पीड़ित हैं इनका कहना है कि जब मैं अपने उसको लेकर बाजार में बेचने के लिए जाते हैं तो दादरी मैं कुछ दबंगों के द्वारा उनकी भुस से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और भैंसा बुग्गी को जबरन कुछ दबंग रोक लेते हैं और फिर उनसे पूरे माल में से 5% अवैध उगाही की जाती है जिसके चलते वह अपने सामान की सही से बेच भी नहीं पा रहे हैं किसानों का कहना है कि अगर वह अपने इस उसके सामान को दादरी के अलावा दूसरी जगह बेचने जाते हैं तो रास्ते में ही उनको जबरन रोक लिया जाता है और बंदूक के दम पर उन्हें धमकी दी जाती है जिसके चलते आज सैकड़ों की तादात में एकत्र होकर यह लोग डीसीपी कार्यालय पर इन दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं।
लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से उनसे जबरन अवैध उगाही की जा रही है जब इसका विरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है जिससे परेशान होकर इन दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं वही शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस के आला अधिकारी ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
Comments are closed.