छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिक ने अपनी जीवन लीला समाप्त की थाने में FIR दर्ज

छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिक ने अपनी जीवन लीला समाप्त की थाने में FIR दर्ज

छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिक ने अपनी जीवन लीला समाप्त की थाने में FIR दर्ज

रिपोर्ट:अमर सैनी

ग्रेटर नोएडा के कोतवाली जेवर क्षेत्र में स्थित जहांगीरपुर कस्बे में एक नाबलिग लडकी के छेड़छाड़ से तंग आकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जिस समय लडकी आत्महत्या की उस समय लडकी के पिता और भाई छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गये हुए थे।

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि युवक और किशोरी एक दूसरे के संपर्क में थे। इस मामले में मेडिकल बोर्ड गठित कर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

जेवर के कस्बा जहांगीरपुर निवासी नाबलिग लडकी पिता और भाई ने पुलिस को कोतवाली पहुंचकर शिकायत दी कि उनके पड़ोस में रहने वाला बादल उनकी बेटी से मोबाइल नंबर मांगता है। आरोपी रास्ते में आते-जाते वक्त भी छेड़छाड़ करता है। आरोपी की शिकायत पहले भी परिजन पुलिस से कर चुके हैं।

Comments are closed.