नोएडा के एलिवेटेड रोड पर चलती हुई गाड़ी में लगी भीषण आग, फॉर्च्यूनर गाड़ी में लगी आग
नोएडा के एलिवेटेड रोड पर चलती हुई गाड़ी में लगी भीषण आग, फॉर्च्यूनर गाड़ी में लगी आग
रिपोर्ट: अमर सैनी
क्या हो अगर आप 40-50 लाख रुपए की लग्जरी कार खरीदो और उसमें आग लग जाए। ऐसा एक मामला नोएडा में देखने को मिला है। नोएडा के एलिवेटेड रोड पर आज दोपहर एक चलती फॉर्च्यूनर कार में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन गाड़ी पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई। ‘फॉर्च्यूनर कार की गिनती देश की टॉप लग्जरी गाड़ियों में होती है। लोग इतनी महंगी गाड़ियों को इसलिए लेते हैं, ताकि कोई हादसा ना हो जाए।
नोएडा में आज दोपहर एक चलती फॉर्च्यूनर कार में आग लग गई। मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। जिनके मुख पर केवल एक ही सवाल था कि आखिरकार यह कैसे हो गया। हालांकि सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में कोई जनानी नहीं हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद में बीते 15 मार्च को गाजियाबाद में एक नई ऑडी कार का टायर फट गया था। वह मामला भी चर्चा का विषय बना हुआ था। ऑडी कार एक एक डॉक्टर की थी। डॉक्टर ने बताया था कि उन्होंने करीब 9 महीने पहले ही नई ऑडी कार को खरीदा था।
Comments are closed.