उत्तराखंड के ध्यानार्थ घुमंतू पारदी गैंग का 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
उत्तराखंड के ध्यानार्थ घुमंतू पारदी गैंग का 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
रिपोर्ट:अमर सैनी
नोएडा एसटीएफ ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से घुमंतू जाति के पारदी गैंग के 50 हजार के इनामी झांसी निवासी विक्रम को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। विक्रम ने अपने भाई को छुड़ाने के लिए गुलेल से पत्थर मारकर एक पुलिसकर्मी की आंख फोड़ दी थी।
आरोपी को मकानों में चोरी समेत सात मामलों में उत्तराखंड पुलिस आरोपी को तलाश रही थी। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा ने बताया कि पारदी गैंग का विक्रम गौतमबुद्ध नगर में छिपकर रह रहा था।
मुखबिर से सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ के सहयोग से दादरी-भंगेल रोड पर सीएनजी पंप के सामने सीआरपीएफ शिविर के पास से गिरफ्तार किया है।
विक्रम और उसके गिरोह ने वर्ष 2022 में उत्तराखण्ड के देहरादून, हरिद्वार व रानीपुर क्षेत्र में मकानों के ग्रिल काटकर कई घरों में चोरी की वारदात की थी।
Comments are closed.