इजरायल-हमास जंग पर विदेश मंत्रालय बोला- ‘गाजा से लोगों को निकालना मुश्किल’
इजरायल और फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास की जंग जारी है. इस बीच विदेश मंत्रालय ने आज बताया कि इजरायल से अब तक करीब 1200 भारतीय नागरिकों को निकाला गया है. इनमें 18 नेपाली नागरिक शामिल हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “ऑपरेशन अजय के तहत 5 फ्लाइट में 1200 लोग वापस आए हैं. और भी फ्लाइट भेजने का प्लान चल रहा है. परिस्थिति का जायजा लिया जा रहा है.” ऑपरेशन अजय उन भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए शुरू किया गया है जो कि भारत लौटना चाहते हैं.
गाजा में स्थिति ऐसी है कि वहां से निकालना थोड़ा मुश्किल है
उन्होंने कहा कि गाजा में पहले तकरीबन 4 लोग थे, लेकिन हमारे पास पुख्ता आंकड़े नहीं हैं. वेस्ट बैंक में 12-13 लोग थे. गाजा में स्थिति ऐसी है कि वहां से निकालना थोड़ा मुश्किल है. उन्होंने कहा कि किसी भारतीय के हताहत होने की ख़बर नहीं है. केवल एक भारतीय के जंग में घायल होने की पुष्टि हुई है. बागची ने कहा, ”आपने कमेंट देखे हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट भी देखे होंगे. हमने इजरायल पर हुए आतंकी हमले की निंदा की.अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के सभी रूपों का मुकाबला करने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए. हमने इसके अलावा लोगों की जान जाने पर चिंता भी जताई है.”
Comments are closed.