Politicsहरियाणा

देश की जनता मोदी को चाहती है और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी : ज्ञानचंद गुप्ता

ग्रामीण क्षेत्र के दौरों में श्री गुप्ता ने भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को जिताने की अपील की

 

पंचकूला, 11 अप्रैल (कोमल रमोला ) हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाया है। 10 सालों में मोदी सरकार ने भारत माता के मुकुट जम्मू-कश्मीर से 370 का दाग हटाया। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए बलिदान हुए चार लाख लोगों के सपनों को भव्य मंदिर बनाकर और उसमें रामलला विराजमान कर पीएम मोदी ने साकार किया। श्री गुप्ता ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता मोदी को चाहती है, मोदी से प्रेम करती है। अब तो देश के अंदर नरेंद्र मोदी के नाम की आंधी चल रही। लोग बोल रहे हैं कि पीएम मोदी का कोई मुकाबला नहीं, मोदी ही तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। ये बातें ज्ञानचंद गुप्ता ने गुरुवार को रामगढ़, कोट, रत्तेवाल, टोका, बरवाला आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। इस मौके पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को प्रचंड मतों से जिताने की अपील भी की।
ज्ञानचंद गुप्ता ने ग्रामवासियों और अन्य प्रमुख लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि 25 मई को कमल के फूल के ऊपर बटन दबाकर बंतो कटारिया को जिताकर के भेजें और नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट मोदी जी की 400 फूलों की माला का एक फूल होगा। श्री गुप्ता ने गांवों में रहने वाले भाजपा के कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शक्ति केंद्र प्रमुख अपने-अपने शक्ति केंद्रों को जीतने का काम करें, बूथ प्रमुख अपने बूथों को और अधिक मजबूत करें और एक-एक मतदाता को बूथों पर लाने का प्रयास करें तथा भाजपा के पक्ष में मतदान कराएं। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सभी त्योहार हर वर्ष आते हैं, लेकिन लोकतंत्र का यह पर्व पांच साल में एक बार आता है। हमें अपने मत के प्रयोग का अधिकार मिला है इसलिए भी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है। रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। डिफेंस के मामले में भारत आत्मनिर्भर इन दस सालों में हुआ है। जो हेलीकॉप्टर दूसरे देशों से मंगवाते थे, आज भारत उनकाएक्सपोर्ट कर रहा है। गरीब कल्याण की योजनाओं से गरीब व्यक्ति खुशहाल हो रहा है। श्री गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान के दौरान बंतो कटारिया को बड़े मार्जिन से जीताकर लोकसभा भेजने की अपील की।
जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने कहा कि आयुष्मान कार्ड और चिरायु कार्ड से गरीब व्यक्ति को बीमारी के दौरान अपना इलाज करवाने के लिए पांच लाख रुपये तक का अधिकार मिला है। पीएम मोदी ने देश के अंदर लगभग 50 करोड लोगों के जनधन खाते खुलवाएं। कांग्रेस को निशान पर लेते हुए श्रीमती कटारिया ने कहा कि जब कांग्रेस ने मजाक उड़ाया था कि इन खातों में पैसे कहां से आएंगे। उन्होंने कहा कि आज जनधन खातों में छोटी-छोटी बचत द्वारा अरबों रुपये जमा हैं।
बंतो कटारिया ने कहा कि भाजपा की सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन किया। आज बुढ़ापा पेंशन भी बैंकों में आ रही है। घर बैठे लोगों के काम हो रहे हैं। मोदी सरकार ने 10 सालों में किसान, युवा, महिला सहित सभी वर्गों के लिए काम किए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 25 मई को कमल के फूल का बटन दबाकर प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करें और विकसित भारत तथा विकसित हरियाणा बनाने में सहयोगी बनें।
जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भी लोगों से 10 सालांं में हुए बदलावों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों का सम्मान बढ़ाने के लिए हर साल 6 हजार रुपये सम्मान निधि मिल रही है। शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को धूआं से मुक्ति दिलाई तथा हर घर नल से जल पहुंचाकर महिलाओं को दूर दूर से पानी लाने झंझट से निजात दिलाई है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास देश के भविष्य के लिए भी कोई रोडमैप नहीं है, जबकि डबल इंजन सरकार का लक्ष्य विकसित भारत और विकसित हरियाणा बनाना है। बीते 10 सालों में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के द्वारा आज भारत जिस स्पीड से विकास की गति दौड़ रहा है वो अभूतपूर्व है।
दीपक शर्मा ने कहा कि देश तथा प्रदेश की जनता 400 पार के लक्ष्य को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। सड़कें, हाइवे, एक्सप्रेस-वे का जाल इन दस सालों में बिछा है। गरीब कल्याण की नीतियां गरीब लोगों का जीवन सरल बना रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार महिलाओं, किसानों, युवाओं के लिए योजनाएं बनाकर उनके जीवन को समद्ध करने की दिशा में काम कर रही है। आज इस अवसर पर शिवालिक डिवेलपमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, हरियाणा एग्रोफेड के डारेक्टर श्यामलाल बंसल , पंचकूला विधानसभा के चुनाव प्रभारी धर्म पाल राणा, संयोजक हरेंद्र मलिक, महामंत्री परमजीत कौर, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा के साथ ज़िला एवं मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button