पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद 79 साल की आयु में निधन

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद 79 साल की आयु में निधन

 

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (रिटायर्ड) परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद रविवार को दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। यहां के दो प्रमुख समाचार संचार माध्यम जियो न्यूज और डॉन ने उनके निधन की सूचना प्रसारित की है। पाकिस्तान के न्यूज चैनल ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से प्रसारित सूचना में कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का रविवार को दुबई के एक अस्पताल में 79 साल की आयु में निधन हो गया।

परवेज मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त, 1943 को भारत की राजधानी दिल्ली के दरियागंज में हुआ था। भारत के विभाजन के बाद उनका परिवार कराची जाकर बस गया। इसके बाद वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख बने। 1999 में नवाज शरीफ की लोकतांत्रिक सरकार का तख्ता पलट कर पाकिस्तान की बागडोर संभाली और 20 जून, 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। साल 2001 में अपने भारत दौरे के पहले दिन परवेज मुशर्रफ दरियागंज जाकर अपने उस मकान को देखने गए थे, जहां उनके बचपन के चार साल गुजरे थे।

 

 

Comments are closed.