गहना वशिष्ठ के खिलाफ नई चार्जशीट : पोर्न फिल्मों की जबरन शूटिंग, एडल्ट एप पर वीडियो अपलोड के आरोप

-गहना वशिष्ठ स्ट्रग्लिंग एक्टर्स को पैसे का लालच देकर कराती थी पोर्न वीडियो शूट

नई दिल्ली। पोर्नोग्राफी केस में फंसी ‘गंदी बात’ फेम अभिनेत्री गहना वशिष्ठ के खिलाफ मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने एक और चार्जशीट फाइल की है। इसमें गहना पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिनमें पोर्न फिल्मों की जबरन शूटिंग और एडल्ट एप पर वीडियो अपलोड करने के सनसनीखेज आरोप शामिल हैं। यह नई चार्जशीट मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज किए गए दूसरे केस में लगाई गई है।

गौरतलब है कि गहना वशिष्ठ को पोर्न वीडियो शूट और अपलोड करने के मामले में बीते फरवरी महीने में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कई महीने जेल में बिताने के बाद जमानत मिल सकी थी। फिलहाल, गहना जेल से बाहर हैं।

गहना के खिलाफ दर्ज 500 पन्नों की नई चार्जशीट में पुलिस ने गहना के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर अभिजीत बोम्बले, अजय श्रीमंत, प्रिंस कुमार और अरविंद कुमार श्रीवास्तव उर्फ यश ठाकुर को भी आरोपी बनाया है। इन लोगों पर जबरदस्ती पोर्न फिल्म में काम करवाने का आरोप है।

21 साल की एक मॉडल ने अपनी शिकायत में गहना पर आरोप लगाया है कि फिल्मों में काम दिलाने के बहाने उनसे मड आइलैंड और लोखंडवाला के अलग-अलग बंगलों पर जबरन पोर्न फिल्मों में काम कराया। पीड़िता ने आरोप लगाया है हर शूट के लिए उसे 10 से 15 हजार रुपये दिए गए। जब उसने इसका विरोध किया तो धमकी दी गई और क्लिप्स एप पर अपलोड कर दी गई।

एक दूसरे केस में भी गहना पर आरोप है कि उन्होंने 85 से ज्यादा एडल्ट वीडियो बनाए और उन्हें वेबसाइट पर शेयर भी किए हैं। खबरों की मानें तो गहना का खुद का प्रोडक्शन हाउस था। जहां पर वेब सीरीज और सीरियल के नाम पर पॉर्नोग्राफी वीडियो बनाए जाते थे और एडल्ट वेबसाइट व एप पर अपलोड किए जाते थे। इसमें वह शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ मिलकर काम करती थीं।

जांच में पता चला था कि गहना स्ट्रग्लिंग एक्टर्स को पैसे का लालच देकर पोर्न वीडियो शूट कराती थीं। इतना नही नहीं वह इन एक्टर्स को एक शूट के बदले 20 हजार रुपये देती थी। बता दें कि गहना ऑल्ट बालाजी के शो ‘गंदी बात’ से फेमस हुई थीं। इसके अलावा उन्होनें हिंदी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गहना अभी तक 70 से अधिक विज्ञापन कर चुकी हैं और पिछले पांच सालों में वे साउथ की 30 से ज्यादा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। गहना वशिष्ठ की गिनती बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती हैं। पोर्न केस में गहना वशिष्ठ लगातार राज कुंद्रा का बचाव भी करती रही हैं।

Comments are closed.