एक ऐसा वक्त आया था जब Gauri Khan, Shahrukh khan को छोड़ कर चली गई थी
Gauri khan and shahrukh khan love bonding
Lovebirds Gauri khan and Shahrukh khan
Shahrukh khan को किंग खान ऐसे ही नहीं कहा जाता है. रोमांस के बादशाह पर्दे पर जितने रोमांटिक है उतनी ओरिजिनल लाइफ में भी. परंतु मजा ले कि कभी किसी हीरोइन के चक्कर में इन्होंने Gauri Khan को छोड़ा हो.
Shahrukh khan और Gauri khan बॉलीवुड कपल्स के लिए एक जीता जागता मिसाल है. जहां एक तरफ आमिर खान, सैफ अली खान ने दो शादियां की हैं वहीं दूसरी तरफ सलमान ने एक भी नहीं की है. परंतु शाहरुख की बात अलग है उन्होंने जीवन में एक ही शादी की और अब तक निभा रहे हैं.
रियाज हम आपको बताते हैं कि गौरी और शाहरुख के रिश्ते में भी एक वक्त में खटास आ गई थी और इन्होंने अपने रिलेशनशिप से थोड़ी दिनों का ब्रेक लिया था.
Gauri khan ने खोले shahrukh khan से अलग होने का राज़
यह तो सबको पता है कि शाहरुख खान के बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही वे और गौरी खान रिलेशनशिप में थे. बॉलीवुड में एकका- दुक्का फिल्म करने के बाद ही उन्होंने गौरी से शादी कर ली थी. परंतु गौरी खान ने बताया कि उनकी शादी से पहले एक ऐसा वक्त था जब वे शाहरुख खान को छोड़कर चली गई थी. इसकी वजह थी शाहरुख खान का उनके प्रति ज्यादा पोसेसीव होना. गौरी खान शाहरुख खान से अलग हो गई थी क्योंकि कुछ दिन में अकेले रहना चाहती थी.
परंतु किस्मत में होंगे फिर से एक साथ लाया और इस पर शाहरुख ने उन्हें जाने नहीं दिया और उनसे शादी कर ली. कहा जाता है कि एक बार प्रियंका चोपड़ा की वजह से इनकी रिश्तों में खटास आई थी परंतु फिर सब कुछ नॉर्मल हो गया. शाहरुख ने अपने बच्चों के सिर पर हाथ रखकर कसम खाई थी कि वह कभी किसी लड़की के बारे में गौरी के अलावा नहीं सोचेंगे.
तब से लेकर आज तक दोनों साथ ही उनके बीच कोई दूसरा नहीं आया है आज इनके बच्चे जवान हो चुके हैं. और इनका परिवार एक खुशहाल परिवार बन चुका है.
साल 2014 मे ही Amrita Rao और RJ Anmol ने कर ली थी शादी, इस वजह से छुपाना पड़ा राज़
Comments are closed.