घायल युवक को अस्पताल के सामने फेंक कर भागा कार सवार

घायल युवक को अस्पताल के सामने फेंक कर भागा कार सवार

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। एक्सप्रेस वे क्षेत्र में शुक्रवार रात सड़क हादसे में घायल युवक को आरोपी कार चालक अस्पताल के गेट पर फेंक कर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ थाना एक्सप्रेस वे में मुकदमा दर्ज कराया है।

 

पुलिस के मुताबिक सेक्टर-135 जेनपैक्ट स्टेलर सोसायटी में रहने वाला अविनाश कुमार शुक्रवार रात ड्यूटी कर अपने घर के लिए जा रहा था। सेक्टर-135 स्थित फायर स्टेशन के सामने पीछे से तेज गति में आ रही कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान कार चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। भीड़ के विरोध करने पर कार चालक घायल को उपचार के लिए फेलिक्स अस्पताल पहुंचा। अस्पताल के गेट पर अविनाश कुमार को उतारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल अविनाश की स्थिति को देखकर अस्पताल कर्मियों ने उसे भर्ती कर उसका उपचार किया। इस संबंध में अवनीश कुमार के दोस्त अजय सिंह ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराए गए कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

Comments are closed.