घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी कर लाखों कमाने का झांसा देकर 11 लाख 24 हजार रुपये ऐंठे
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। साइबर अपराधी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी युवक को घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी कर लाखों कमाने का झांसा देकर 11 लाख 24 हजार रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने युवक को टेलीग्राम ऐप के एक ग्रुप में जोडक़र ठगी की। पीडि़त की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज हुआ है।पंचशील ग्रीन सोसाइटी निवासी निशांत यादव ने बताया कि उनके पास कुछ दिन पहले व्हाट्सऐप पर घर बैठ पार्ट जॉब करने का मैसेज आया था। मैसेज में दिए नंबर पर उन्होंने बात की तो उन्हें टेलीग्राम ऐप के एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। इसके बाद उनको कुछ कंपनियों के ऑनलाइन पेज का रिव्यू और रेटिंग देने का टास्क दिया गया। इसको उन्होंने पूरा किया तो उनको कुछ मुनाफा हुआ। इसके बाद आरोपी ने उनको प्रीमियम टास्क देकर कई बार में 11 लाख 24 हजार रुपये ले लिए। जब उन्होंने अपने रुपये वापस से मांगे तो उनको टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया।
Comments are closed.