घरेलू सहायिका से सोने के कुंडल और मोबाइल ठगे

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। जेपी ग्रीन सोसाइटी में घरेलू सहायिका का काम करने वाली महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया। बाइक सवार ने महिला को घर बनाने का सपना पूरा करने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया। आरोपी महिला के सोने के कुंडल और मोबाइल ठग कर ले गया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक नवादा गांव निवासी विधवा महिला लक्ष्मी चौहान जेपी ग्रीन सोसाइटी में घरेलू सहायिका का काम करती है। वह रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह अपने घर से सोसाइटी जा रही थी। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के समीप एक बाइक सवार ने महिला को रोक लिया। आरोपी ने महिला को झांसे में दिया कि उसका घर बनाने का सपना जल्द पूरा हो जाएगा। आरोपी ने महिला के कुंडल और मोबाइल लेकर हाथ में मिट्टी दी और कहा कि इसे कुछ आगे फेंकना और पीछे मुडक़र मत देखना। कुछ देर बाद महिला ने पीछे मुडक़र देखा तो आरोपी वहां से रफू चक्कर हो गया। महिला ने उसे इधर-उधर काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। पीडि़ता ने अरोपी के खिलाफ बीटा दो कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार का घटना का खुलासा किया जाएगा।

Comments are closed.