Girish Malik के बेटे मनन की मौत का खुलासा, आवेश में आकर की आत्महत्या

Girish malik की हुई थी बेटे से लड़ाई

बॉलीवुड में इन दिनों दुख का माहौल है. फिल्म निर्देशक Girish Malik के बेटे मनन की होली वाले दिन मृत्यु हो गई. बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से गिरने की वजह से हुई मृत्यु. उस दिन तो कुछ नहीं कहा जा सका परंतु आप खबर आ रही है कि मनन ने आत्महत्या की थी. आत्महत्या करने से पहले बाप बेटे में हुई थी झड़प.

 रिपोर्ट में हुआ मौत का खुलासा

Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक अंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंसपेक्टर बंदोपंत बंसोडे ने ये कहा कि ‘मनन होली वाले दिन होली खेलकर जब घर लौटे थे तो वो काफी नशे में थे और घर आने के बाद भी वो और शराब पीने लगे थे. जिस पर पहले उनकी मां ने उन्हें टोका और उन्हें रोकने की कोशिश लेकिन जब वो नहीं माने तो निर्देशक Girish Malik ने भी बेटे को शराब पीने से रोका था, जिस पर वो उनसे भी उलझ गए और इसके बाद मनन का अपने पिता से झगड़ा हो गया था और इसके थोड़ी देर बाद ही उत्तेजना में आकर मनन ने पांचवीं मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी.

Girish malik

गौरतलब है कि बेटे को इस हालत में देखकर आनन-फानन में दोनों माता-पिता बच्चे को लेकर कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे थे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

आपको बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद मनन के अंतिम संस्कार को दिल्ली में अंजाम दिया जाएगा. क्योंकि मलिक का पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है इसलिए बेटी का अंतिम संस्कार भी वे दिल्ली में करेंगे.

 संजय दत्त ने भी जताया दुख

Girish Malik के बेटे मनन की मौत पर संजय दत्त ने भी दुख जताते हुए कहा कि फिल्म तोरबाज की शूटिंग के दौरान में दो बार मन से मिला था यकीन नहीं होता कि अब वह हमारे बीच नहीं है. ऊपरवाला मलिक परिवार को यह सब सहने की शक्ति दे.

तेलुगू सिनेमा (Telugu cinema) की एक्ट्रेस गायत्री उर्फ ​​डॉली डी क्रूज (Gayathri aka Dolly D Cruze) का निधन

Comments are closed.