ग्रेनो डीसीपी ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

ग्रेनो डीसीपी ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। इंडिया एक्सपों मार्ट ग्रेटर नोएडा में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला मंगलवार से शुरू हो गया। मेले में कंस्ट्रकशन में प्रयोग की जाने वाली आधुनिक मशीनों से सम्बन्धित प्रर्दशनी आयोजित की जा रही है। मंगलवार को डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खां ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मंगलवार को प्रर्दशनी का उद्घाटन सडक़ परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा,अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा एक्सपो मार्ट का भ्रमण कर उपस्थित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही एक्सपो मार्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Comments are closed.