ग्रेनो प्राधिकरण ने तीनों गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए टेंडर किया जारी
टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कराने की योजना है।
नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सादुल्ला पुर, तिलपता करनवास व अमीनाबाद उर्फ नियाना गांव को भी स्मार्ट विलेज बनाने की दिशा में पहल शुरू की है। प्राधिकरण ने तीनों गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। इन पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक माह में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कराने की योजना है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत 124 गांव आते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर इन गांवों को स्मार्ट विलेज में तब्दील करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। प्राधिकरण पहले चरण में 14 गांवों को स्मार्ट विलेज बनाया जाना है, जिनमें ग्राम मायचा, छपरौला, सादुल्लापुर, तिलपता-करनवास, घरबरा, चीरसी, लड़पुरा, अमीनाबाद (नियाना), सिरसा, घंघोला, अस्तौली, जलपुरा, चिपियाना खुर्द-तिगड़ी, युसुफपुर चक शाहबेरी शामिल हैं। इन 14 गांवों को स्मार्ट बनाने में करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजना की मायचा से शुरुआत हो चुकी है। प्राधिकरण कई गांवों के टेंडर पहले ही जारी कर चुका है। तीन और गांवों सादुल्ला पुर, तिलपता करनवास व अमीनाबाद उर्फ नियाना को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन तीनों गांवों को स्मार्ट बनाने पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र काम शुरू करने की तैयारी ही।
Comments are closed.