Gully Boy फेम रैपर MC Tod Fod का 24 साल की उम्र में निधन

Gully Boy से वर्ल्ड फेमस हुए रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ (MC Tod Fod) का निधन हो गया है. धर्मेश की दुःखद मौत की जानकारी उनके बैंड ‘स्वदेशी मूवमेंट’ ने सोशल मीड‍िया के जरिये दी. हालांकि अभी तक धर्मेश की मौत का कोई खुलासा नहीं हो पाया है. सिर्फ कहा जा रहा है कि उनकी मृत्यु हो गई परंतु किस वजह से हुई इस बात का अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया.

धर्मेश परमार पॉपुलर स्ट्रीट रैपर थे. वह अपने गुजराती लिरिक्स के वजह से जाने जाते हैं. हालांकि वे MC Tod Fod के नाम से ज्यादा मशहूर है. इन्होंने रणबीर सिंह, आलिया भट्ट हर सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म गली ब्वॉय में अपने एक साउंड ट्रैक इंड‍िया 91 से बॉलीवुड में भी जगह बनाई थी.

 

धर्मेश के बैंड ने उन्हें दिया ट्र‍िब्यूट

धर्मेश के बैंड स्वदेशी मूवमेंट ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘ये वही रात है जब @todfod ने स्वदेशी मेला में अपना आख‍िरी gig परफॉर्म किया. आपको वहां होना चाह‍िए था, लाइव म्यूज‍िक बजाने के लिए उसके प्यार उसके जोश को देखने के लिए. तुम्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता, तुम हमेशा अपने संगीत के जर‍िए जिंदा रहोगे.’

Sushmita Sen को भीड़ से बचाते दिखें एक्स बॉयफ्रेंड Rohman Shawl

Comments are closed.