हापुड़ विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी, होगी बड़ी कार्रवाई

-15 दिनों में कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा:छलेरा और सदरपुर गांव में हापुड़ विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी थी। इस मामले में विजिलेंस टीम की ओर से दो अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी गई है। इसके बाद इन अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। माना जा रहा है कि करीब 15 दिनों में इन पर गाज गिरेगी।

नोएडा में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की सूचना मिलने के बाद मुख्यालय के निर्देश पर हापुड़ विजिलेंस की टीम ने सेक्टर-44 छलेरा में दो स्थानों पर छापा मारा था। दोनों जगहों पर बिजली चोरी कर ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे थे। सदरपुर में भी छापामार कर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इसके संबंध में सेक्टर-63 बिजली थाने में मुकदमे भी दर्ज कराए गये थे। विद्युत निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के अनुसार इस प्रकरण में दो अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस टीम ने रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी है। इस रिपोर्ट में अन्य स्थानों पर भी बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की संभावना जताई गई है और अधिकारियों की भूमिका को लेकर सवाल उठाए गए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन दोनों अधिकारियों पर मुख्यालय की गाज गिर सकती है।

Comments are closed.