हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, एक युवक हुआ बेहोश
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर-9 स्थित मिलेनियम हार्डवेयर की दुकान के दूसरे तल पर शुक्रवार को भीषण आग लग गई। घटना से हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाडिय़ों ने 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग शॉट सर्किट की वजह से लगी। इस दौरान सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें तीसरे तल पर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में सेक्टर-9 स्थित मिलेनियम हार्ड वेयर की दुकान में आग लगने की सूचना मिली। आग दूसरे तल पर लगी थी। यहां इलेक्ट्रिकल का सामान था। सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। आग लगते ही दुकान में मौजूद लोग बाहर निकल गए। आग काफी तेज थी इसलिए आसपास की इमारतों को भी पानी डालकर उनकी दीवारों को ठंडा रखा गया। इस दौरान पहले बिजली सप्लाई बंद की गई। इसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। एक के बाद करीब 6 दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। उन्होंने आग पर काबू पाया और वायर और इलेक्ट्रिकल सामान ज्यादा होने की वजह से बिल्डिंग में धुआं काफी भर गया था। वेंटिलेशन नहीं होने से ये धुआं तीसरे फ्लोर पर भर गया। वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति इसी धुंए के कारण बेहोश हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी सभी लोग सुरक्षित पहले ही बाहर आ गए थे। आग से लाखों का नुकसान हुआ है।
Comments are closed.