इजराइल पर कहर बनकर टूटे हमास के लड़ाके, अब तक 600 लोगों की मौत
इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने घोषणा की कि सुरक्षा कैबिनेट ने देश को आधिकारिक तौर पर युद्ध में डालने के लिए कल रात मतदान किया और यह “महत्वपूर्ण सैन्य गतिविधियों” को अंजाम दे सकता है। दरअसल, इजराइल पर हमास के लड़ाकों के हमले से अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वही केंद्रीय राज्य विदेश मंत्री वी मुरलीधरन ने इस्राइल में फंसे भारतीयों से सुरक्षित रहने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने लोगों से किसी भी चीज की जरूरत होने पर भारतीय दूतावास से सीधे संपर्क करने की सलाह भी दी।
दूतावास वहां फंसे भारतीयों को सहायता प्रदान करेगा
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास ने पहले ही वहां फंसे लोगों के लिए एडवायजरी जारी कर दी है। उन्होंने कहा, ‘इस्राइल में फंसे भारतीय किसी भी समय भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। दूतावास वहां फंसे भारतीयों को हर तरह की सहायता प्रदान करेगा।’
Comments are closed.