Happy Birthday Ishaan Awasthy: 25 साल के हुए इशान, अब दीखते है ऐसे
25 old Ishaan awasthy or दर्शील सफारी
तारे ज़मीन फिल्म से चमका यह बच्चा (Ishaan awasthy) अब दिखता है ऐसा.
आमिर खान के फिल्म तारे जमीन पर Ishaan Awasthy का किरदार निभाने वाले इस बच्चे की उम्र 25 साल हो चुकी है. आज उसका 25 वां जन्मदिवस है. फिल्म की सूरत से ज्यादा इस बच्चे ने नाम कमाया था. 72 साल की उम्र में इतनी जबरदस्त एक्टिंग करना सबके बस की बात नहीं होती.
फिल्म जब रिलीज हुई थी तब हर कोई बस इंसान का बस्ती का ही नाम लिया जा रहा था. वह सारे किरदार मेंटली रूप से निभाना एक छोटे से बच्चे के लिए कैसा अनुभव रहा होगा यह सिर्फ वह बच्चा ही बता सकता है. बरहाल अवसान अवस्थी का किरदार निभाने वाला यह बच्चा कोई बच्चा नहीं रहा बल्कि एक अभिनेता बन चुका है और अब यह 25 साल का हो चुका है. काफी हैंडसम दिखता है Ishaan Awasthy.
Ishaan awasthy का असली नाम है दर्शील सफारी
दरअसल इंसान अवस्थी के नाम से फेमस इस बच्चे का ओरिजिनल नाम है दर्शील सफारी तब इनकी उम्र 10 साल थी यानि 9 मार्च 2022 को यह बच्चा 25 साल का हो चुका है एक्टर ने पहली ही फिल्म में शानदार अभिनय दिखाया था. जिससे पता चल गया था की उनके अंदर अभिनय कूट-कूट कर भरा है.
एक्टर दर्शील सफारी अब बड़े हो चुके हैं कई सारे म्यूजिक वीडियो कर रहे हैं फिल्में कर रहे हैं. साल 2020 में टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन संग उनका एक वीडियो भी रिलीज हुआ था जिसका नाम प्यार नाल था.
टीवी रियलिटी शो झलक दिखला जा के पांचवे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आ चुके हैं दर्शील सफारी. इसके अलावा यह है आशिकी, चल यार ट्राई मार जैसी टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं.
फिल्मों की बात करें तो एक्टर तारे जमीन के अलावा बम बम बोले, zokkomon और मिडनाइट चिल्ड्रन में नजर आए हैं. अभी उनकी शान अवस्थी के अलावा कोई पुख्ता पहचान नहीं बन सकी है. आज भी बोल लोगों को ishan awasthy के रूप में ही याद रहते हैं.
जैकलिन फर्नांडिस के साथ विवाद को लेकर Shilpa Shetty ने कही ये बड़ी बात
Comments are closed.