अनिल कपूर की फिल्म नायक के तर्ज पर हसीब उल हसन ने की नाले की सफाई,लोगो ने दूध से नहलाया
अनिल कपूर की फिल्म नायक के तर्ज पर हसीब उल हसन ने की नाले की सफाई,लोगो ने दूध से नहलाया
अनिल कपूर की फिल्म नायक के तर्ज पर आम आदमी पार्टी के मनोनीत निगम पार्षद हसीब उल हसन शास्त्री पार्क इलाके में नाले की सफाई करने के लिए गंदे पानी में उतर गए . इस दौरान उनके साथ पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मनोज त्यागी भी मौजूद थे और दोनों ने मिलकर पानी में जमा गंदगी साफ की . इस दौरान स्थानीय लोगों ने हसीब उल हसन को दूध से नहलाया.
मनोज त्यागी ने भाजपा शासित निगम को हर मोर्चे पर फेल बताया
इस मौके पर हसीब उल हसन और मनोज त्यागी ने भाजपा शासित निगम को हर मोर्चे पर फेल बताया.हसीब उल हक ने कहा कि शास्त्री पार्क इलाके के पार्षद रमेश चंद्र गुप्ता , विधायक अनिल बाजपेई और सांसद गौतम गंभीर तीनों भारतीय जनता पार्टी के इसके बावजूद क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं की गई हैं , साफ सफाई का बुरा हाल है , शास्त्री पार्क के लोगों ने क्षेत्र में नाले और गंदगी की सफाई को लेकर उनसे कहा था , लोगों की समस्याओं को उन्होंने निगम के सभी स्तर के अधिकारियों तक पहुंचाई लेकिन किसी ने सुध नहीं ली . आखिरकार वह खुद सफाई व्यवस्था में जुट गए हैं.
विपक्षी आम आदमी पार्टी जनता की आवाज लगातार उठाती रही
मनोज त्यागी ने कहा कि विपक्षी आम आदमी पार्टी जनता की आवाज लगातार उठाती रही है पूर्वी दिल्ली नगर निगम पूरी तरीके से फेल है , जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा है नाले नालियों की सफाई नहीं की जा रही है जिससे क्षेत्र के लोग परेशान है
Comments are closed.