हिन्दी दिवस: सोशल मीडिया के माध्यम से रोजगार के नए अवसर खोलती हिन्दी भाषा
देहरादून: 14 सितंबर, हिंदी दिवस के अवसर कन्या गुरुकुल परिसर, देहरादून के हिंदी विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान ‘न्यू मीडिया व रोजगार की भाषा हिंदी तथा ‘ G20 शिखर सम्मेलन : भारत की बड़ी उपलब्धि’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। हिंदी दिवस के इस अवसर पर सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर और यूटूबर ठाकुर सिंह नेगी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निशा यादव ने किया। ठाकुर सिंह नेगी ने पारंपरिक मीडिया व न्यू मीडिया के स्वरूप व दोनों के अंतर से छात्राओं को अवगत कराया। साथ ही न्यू मीडिया के माध्यम से हिंदी के बढ़ते वर्चस्व पर भी अपने विचार अभिव्यक्त किए। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि सोशल मीडिया पर भारतीयों की बढ़ती लोकप्रियता के कारण आज अहिंदीभाषी भी यू ट्यूब, इंस्टाग्राम व फेसबुक आदि पर हिंदी में लिखते हैं जो हिंदी को न्यू मीडिया पर मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने वीडियो संवादक, सोशल मीडिया प्रबंधन, कंटेंट लेखन, डिजाइन ग्राफिक्स, ऑनलाइन मार्केटिंग, सोशल मीडिया अनुवादक, डिजिटल प्रशासनिक काम जैसे सोशल मीडिया पर उपलब्ध रोजगार के अवसरों से भी छात्राओं व शोधार्थियों को अवगत कराया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि इन सभी में रोजगार की संभावना बनाने से पहले यह भी अतिआवश्यक है कि हम हिंदी की वर्तनी व उच्चारण संबंधी गलतियों को सुधारें। भाषण प्रतियोगिता में रिया पाल, पल्लवी शर्मा, साक्षी, अर्चना खंडूड़ी ने क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। व्याख्यान में प्रो. हेमलता, प्रो. निपुर, प्रो. हेमन पाठक, डॉ. नीना गुप्ता, डॉ. बबिता शर्मा, डॉ. सविता, डॉ. निशा यादव, डॉ. ममता यादव, डॉ. सरिता नेगी, डॉ. रीना वर्मा, डॉ. सुनीति, डॉ. अर्चना डिमरी, डॉ. रचना पांडेय, डॉ. रचना, डॉ. रेखा शोधार्थी व छात्राएं उपस्थित रहीं।
Comments are closed.