हिट एंड रन केस में सलमान को जमानत दिलाने वाले वकील अमित करेंगे आर्यन की पैरवी
-ड्रग्स मामले में फंसे आर्यन खान की जमानत याचिका पर 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगे जाने के बाद स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई 13 अक्टूबर तक के लिए टाल दी. वहीं, बेटे को जमानत न मिलने से परेशान शाहरुख़ ने आर्यन केस की पैरवी का जिम्मा सीनियर एडवोकेट अमित देसाई को सौंप दिया है।
मालूम हो कि सोमवार को सीनियर एडवोकेट अमित देसाई आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में नजर आए थे. हालांकि, आर्यन को जमानत नही मिल सकी और अब आर्यन की जमानत याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी. बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पैरवी कर रहे अमित देसाई एक वक्त पर सलमान का पक्ष रख चुके हैं.
साल 2002 के विवादित हिट-एंड-रन मामले में अभिनेता सलमान खान की तरफ से लड़ चुके वकील अमित देसाई अब बुधवार को आर्यन खान का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे. अमित देसाई ने 2015 में सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए दबंग खान का प्रतिनिधित्व किया था. सलमान को मई 2015 में 30,000 रुपये की राशि पर जमानत दी गई थी.
आर्यन खान के नए वकील अमित देसाई ने कहा, ‘हमारा मामला कोर्ट के हाथ में हैं. हम चाहते हैं कि कोर्ट न्याय करे. मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि आर्यन खान पर कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है. एनसीबी ने पिछले हफ्ते जमानत याचिका पर बहस की थी इसलिए याचिका पर कल सुनवाई हो सकती है.’
Comments are closed.