हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय में इंटर स्कूल विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन डीएसडब्ल्यू स्पोट्र्स सोसाइटी और शारदा स्कूल ऑफ लॉ ने किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए। विश्वविद्यालय के स्पोट्र्स डायरेक्टर डॉ कपिल दवे ने बताया कि इस दौरान खेल प्रतियोगिता चेस, बैडमिंटन कैरम आयोजन किया गया। चेस में 36, बैडमिंटन 60 और कैरम के 34 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बैडमिंटन डबल्स में बॉयज कैटेगरी में आदित्य राठी और गल्र्स कैटेगरी के सिंगल्स में राजेश्वरी, चेस में मेल कैटेगरी में बीए एलएलबी के स्टूडेंट अयान अहमद और फीमेल कैटेगरी में तान्या भगेल और कैरम प्रतियोगिता में लक्ष्य गुप्ता और युक्ता विजेता रही।

Comments are closed.