होली पर घर जानें वालों के लिए अच्छी खबर, यूपी-बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने होली से पहले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने होली के पर्व पर 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.
रेलवे ने होली से पहले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने होली के पर्व पर 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इस बात की जानकारी मध्य रेल के सीपाआरो राजेश कुमार ने दी है.उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने होली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए 18 जोड़ी (36) होली स्पेशल का ऐलान कर दिया है. यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को कोरोना वायरस संबंधित सारे प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
इस बात की जानकारी देते हुए राजेश कुमार ने कहा कि आनंद विहार टर्मिनल से पटना, दिल्ली से बरौनी, आनंद विहार टर्मिनल से गया स्टेशन के लिए सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. वहीं जोगबनी स्टेशन के लिए भी आनंद विहार टर्मिनल से होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. बताया जा रहा है कि जोगबनी के लिए 4 जोड़ी सुपर फास्ट ट्रेन(Holi 2021 Special Train) का परिचालन किया जाएगा.
होली के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ होने की उम्मीद है. हुए उत्तर रेलवे ने भीड़ को देखते हुए ये फैसला किया है की 21 मार्च से 31 मार्च के बीच 18 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा. होली स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली सहित कई रेलवे स्टेशनों से चलेगी.
आनंदविहार टर्मिनल से गया होली स्पेशल ट्रेन
19 मार्च, 22 मार्च, 26 मार्च व 29 मार्च को ट्रेन नंबर 04412 आनंदविहार टर्मिनल से गया होली स्पेशल ट्रेन आनंदविहार टर्मिन से 23.10 बजे चलेगी और जो अगले दिन 15.30 बजे पहुंचेगी.
वापसी के दौरान गया से आंदरविहार टर्मिनल होली ट्रेन नंबर 04411 स्पेशल ट्रेन 20 मार्च, 23 मार्च, 27 मार्च व 30 मार्च को गया से 23.45 बजे निकलेगी और अगले दिन 15.25 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.
आनंदविहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन(Holi 2021 Special Train)
21 मार्च, 23 मार्च, 26 मार्च व 28 मार्च को ट्रेन नंबर 04046 आंनदविहार टर्मिनल से पटना होली स्पेशल ट्रेन आनंदविहार टर्मिनल से 14.55 मिनट पर चलेगी और जो सुबह 9 बजे पटना पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन की वापसी 22 मार्च 22, 27 और 29 मार्च को ट्रेन नंबर 04045 पटना से 12 बजे चलेगी और अगले दिन 5 बजे पहुंचेगी.